Leak हो चूका है Google Pixel 9 Pro: जानिए Launch Date, Specifications & Prices in India.

बहोत से बड़ी कंपनिया अपने नए फ्लैगशिप मोबाइल लॉंच कर रहे है। हाल ही में Samsung S24 और S24 Ultra launch हुआ। इसके साथ ही Oneplus 12 और 12R भी रिलीज़ हो गया है। इस बढ़ते प्रतियोगिता को देखते हुए Google भी अपना फ्लैगशिप मॉडल Google Pixel 9 Pro मार्केट में लाने का सोच रहा है। पिछले साल के अंत में यानि October 2023 में Google Pixel 8 और 8 Pro रिलीज़ हुआ था।

इस नए डिवाइस को लोगों से काफी सराहना भी मिली। इसके चलते ही गूगल अपने प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए Google Pixel 9 Pro को मार्केट में उतार ने का सोच रहा है। चलिए देखते है कैसा होगा Google Pixel 9 Pro जानते है उसकी Launch Date, Specifications & Price In India।

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India

खबरों की माने जाये तो इस साल के अंत तक Google अपने स्मार्टफोन Pixel 9 & 9 Pro को मार्केट में लाने का सोच रहा है। इस Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro को reveal करने के लिए गूगल एक बड़ा इवेंट होस्ट करेगा। बाजार में चलती प्रतियोगिता को देखते हुए इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बहोत सरे नए अपडेटस दिखे जा सकते है।

साथ ही में लीक हुए वीडियो के अनुसार Google Pixel 9 Pro Design में भी काफी बदलाव दिख रहा है। इस स्मार्टफोन को 5K Render अनवील किया है। उपकर्ताओं के लिए Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro में Samsung S24 और iPhone जैसे डिज़ाइन देखने को मिल सकता है।

Google Pixel 9 Pro Specifications & Features

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro के लीक वीडियो को देखते हुए इसमें 6.5 Inch की Flat Display हो सकता है। यानि Google Pixel 8 Pro को देखते यह डिस्प्ले छोटा रहेगा क्युकी Google Pixel 8 Pro में 6.7 Inch का AMOLED Display था। इस फ़ोन के Screen में राउंड कार्नर है और इसके बीचमे एक punch hole रह सकता है। इसके बेजेल्स की बात की जाये तो ये काफी स्लिम दिख रहा है और इसके लुक्स iPhone 15 Pro और Samsung S24 जैसे दिख रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक फ़ोन के दाई ओर Volume Rocker और एक Power Button दिया गया है। साथ ही में फ़ोन के बाई ओर सिर्फ Antenna Marking है। Pixel 9 Pro के ऊपरी कार्नर में एक Microphone और एक mmWave Antenna कवर है। इस स्मार्टफोन के निचले हिस्से में एक Sim Slot, USB-C Port और Speaker Grill दिया है।

CategorySpecifications
General
Launch DateOctober 3, 2024 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v13
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
CPUOcta core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.75 GHz, Tri core, Cortex A710 + 2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 730
RAM12 GB
Display
Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.65 inches (16.89 cm)
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density396 ppi
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Camera
Main CameraTriple
Resolution108 MP, 50 MP, 16 MP
AutofocusYes, Phase Detection autofocus
FlashYes, LED Flash
Front CameraSingle
Resolution24 MP
Battery
Capacity5500 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast
Storage
Internal Memory512 GB
Expandable MemoryNo
Network & Connectivity
SIM SlotsDual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano for both SIMs
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiYes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
BluetoothYes, v5.3
GPSYes with A-GPS
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
Multimedia
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes
Fingerprint PositionOn-screen
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Google ने इस बार अपने designs को सुधारते हुए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में डिज़ाइन किया गया एक नया कैमरा मॉड्यूल है जिसमे वेरिएबल एपर्चर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। इस फ़ोन में कैमरा की डायमेंशन 162.7 मिमीx 76.6 मिमीx 8.5 मिमी होते हुए कैमरा के साथ फ़ोन की मोटाई 12 मिमी हो सकती है। इसके साथ ही दुनिया में चलरे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को मध्य नजर रखते हुए इसमें Pixie AI Assistant हो सकता है।

Google Pixel 9 Pro
FeatureDetails
Camera ModuleVariable Aperture, Ultra-Wide Lens, Periscope Telephoto
Primary Camera12mm thickness, 162.7mm x 76.6mm x 8.5mm dimensions
DesignFlat corners, slim bezels, punch-hole display
ButtonsPower button, Volume rocker
PortsAntenna markings on the left, Microphone and mmWave Antenna on top corner, SIM slot, USB-C port, Speaker grill on the bottom
Other FeaturesPixie AI Assistant rumored for Pixel 9

Google Pixel 9 Pro Leaks

बहोत से वेबसाइट पर Google Pixel 9 Pro Leaks आ चुके है। और अगर ये लीक सच है तो यह फ़ोन बेहत खूबसूरत और शानदार दिख रहा है। इसके दमदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन मार्केट में हल्ला मचा देगा। यह फ़ोन मार्केट में आने के बाद iPhone और Samsung को तगड़ा मुकाबला देगा। रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 9 Pro Release Date इस साल के अंत तक हो सकती है।

Google Pixel 9 Pro Price in India

Google Pixel 9 Pro

इस स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए Google Pixel 9 Pro Price in India लगभग 67990/- तक हो सकती है। परन्तु फ़िलहाल तो भी यह बस संभावना है। इसके पहले भी गूगल ने अपने स्मार्टफोन को ग्राहकों के अनुसार कीमत को काम करते देख चुके है। पर एक बात तो सच है ये फ़ोन मार्केट में आते ही इसके डिज़ाइन और बाकि फीचर्स के वजह से तेहेलका मचाके iPhone और samsung को काफी तोड़ देगा।

Read More: FIFA Championship जितने के लिए EA FC 24 Prime Gaming Rewards Pack खत्म होने से पहले Claim कैसे करें?
Read More: RBI Governer Shaktikanta Das आखिर क्यों Interest Rate क़म नहीं करना चाहते 2024 में?

Leave a Comment